शादीशुदा महिला को अविवाहित कर दिया धोखा षडय़ंत्र कर 60 हजार रुपये भी हड़पने का आरोप पीडि़त की तहरीर पर जखौरा पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

ललितपुर। शादीशुदा महिला को अविवाहित बताकर षडय़ंत्र कर रुपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। प्रकरण को लेकर मध्य प्रदेश के व्यक्ति ने थाना जखौरा में एफआईआर दज करायी है। मध्य प्रदेश के जिला गुना के थाना व ग्राम म्याना निवासी सुनील कुशवाहा पुत्र रामस्वरूप कुशवाहा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात उड़ीसा के जिला ब्लांगिर के थाना पाटनगढ़ अंतर्गत ग्राम बाघमुंद निवासी कृष्णा पुत्र उपेन्द्र पण्डित से हुयी थी। कृष्णा ने उसे बताया कि वह शादी करवाता है। कृष्णा की बातों पर भरोसा करके उसने अपने छोटे भाई अनिल की बात चलायी। पीडि़त ने बताया कि 29 दिसम्बर 2024 को वह अपनी उड़ीसा के जिला ब्लांगिर के थाना लिसिंगा के ग्राम केवलपाली निवासी पत्नी वर्षा, अन्तोष पुत्र मागी धरूआ व देवकी पत्नी अन्तोष के साथ रौनक ढ़ाबा पर आया और उसे भी बुलाया। पीडि़त ने बताया कि उक्त लोगों ने षडय़ंत्र रचकर उससे 60 हजार रुपये ले लिये और शादीशुदा महिला को अविवाहित बताकर भाग गया। पीडि़त ने उक्त लोगों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीडि़त की तहरीर पर जखौरा पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 61 (2) व 318 (4) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।