उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

बिल्ला सहकारी समिति का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

 

थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ला में आज बिल्ला साधन समिति का वार्षिक अधिवेशन समिति की अध्यक्ष कमला अवध बिहारी पटेरिया की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ इस अवसर पर समिति सचिव हरिशंकर तिवारी ने साल भर का आय-व्यय का लेखा-जोखा सभी के सामने प्रस्तुत किया विगत वर्ष में समिति की कारोबारी पूंजी 330.13 लाख और निजी पूंजी 47.55 रही साल 2024 में समिति को 22.78 रु का कृत्रिम लाभ हुआ साल 2024 में बिल्ला साधन सहकारी समिति लाभ की स्थिति में रही समिति की अध्यक्ष कमलाअवध बिहारी पटेरिया ने कहा कि यह सोसाइटी हमारी और आपकी सहयोग से चलने वाली समिति है उन्होंने कहा कि सभी किसानों को अपने सुझाव और शिकायतों को बताना आवश्यक है उन्होंने कहा कि बिल्ला सहकारी समिति में शासन की मानक के अनुसार खाद का वितरण किया गया इसके लिए यहां के समस्त स्टाफ धन्यवाद के पात्र हैं उन्होंने कहा कि अगर किसी भी किसान भाई को कोई समस्या हो तो आप लिखित तौर पर अवगत कराएं कार्यक्रम में गोदाम में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, हैंडपैप, छाया की व्यवस्था, पुराव, बाउंड्री, किसानों के लिए प्रतीक्षालय, जैसे विभिन्न प्रस्ताव रखे गए जिसका सभी ने समर्थन किया कार्यक्रम के अंत में समिति के सचिव हरिशंकर तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया इस मौके पर समिति अध्यक्ष कमला अवध बिहारी पटेरिया.सचिव हरिशंकर तिवारी.उपाध्यक्ष वीरन कुशवाहा. प्रियंका दुबे,राजकुंवर यादव ,भूपेन्द्र सिंह परमार, सुधीर कुमार जैन, दयाराम लोधी, श्रीपत पाल, रामलाल अहिरवार, ग्राम प्रधान कुमार गौरव सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य जमुना प्रसाद विश्वकर्मा, मूलचंद्र अमीन, प्रकाश केवट, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *