क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक सम्पन्न

मड़ावरा। बुधवार को सामुदायिक अटल सभागार में क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक का आयोजन ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत की अध्यक्षता एवं राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ के मुख्यआतिथ्य में किया गया। बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई गई एवं शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, पशुपालन, बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की आख्या संबंधित अधिकारियों द्वारा सदन में रखी गयी। खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार द्वारा भी ब्लॉक में रोजगार सृजन समेत खेल मैदानों के विकास, पेंशन योजना, एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, नदी, बावड़ी एवं प्राचीन कूप जीर्णोद्धार योजनाओं की प्रगति आख्या सदन के समक्ष रखी गयी। वहीं कारवाही में मौजूद जिला पंचायत सदस्य वीरसिंह बुन्देला द्वारा विद्युत विभाग एवं कृषि विभाग की कार्यप्रणाली पर निन्दा प्रस्ताव रखते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में महज 06 घंटे बिजली दी जा रही है, लाइनमैन एवं अधिकारियों द्वारा पाले गये गुर्गों द्वारा किसानों से बिजली देने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। वहीं कृषि विभाग द्वारा क्लस्टर एवं मिनीकिट बीज वितरण में दलालों के माध्यम से जमकर घालमेल किया जा रहा है जो निंदनीय है। नाराहट क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा ने कहा कि अधिकारियों की मनमानी के चलते नाराहट में अमृत सरोवर तालाब का काम अधूरा पड़ा है तो वहीं खेल मैदान के विकास की रुपरेखा महज कागजों तक ही सीमित है।
अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन ने कहा कि डबल इंजन की सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता के साथ हो अधिकारी मनमानी से दूर रहें एवं जनता की समस्याओं के निस्तारण कोताही न बरतें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि 2014 से अबतक ऐसे-ऐसे विकास के काम हो रहे हैं जो बीते 65 वर्षों में नहीं हो सके। डबल इंजन की सरकार लगातार देश-प्रदेश को तरक्की की ओर ले जा रही है,जिम्मेवार अधिकारी पूरे मनोयोग से जनता की सेवा करें, कोताही बरतने पर अंजाम भुगतने को भी तैयार रहें। अंत में ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत ने कहा कि विकास खंड में भी क्षेत्र पंचायत द्वारा विकास कार्यों में सतत प्रयासरत है, ग्रामीण जनता की समस्या निस्तारण में वह लगातार उपलब्ध हैं। बीडीओ मड़ावरा द्वारा नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये सभी उपस्थित ग्रामप्रधान, बीडीसी, जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया संचालन प्रभारी एडीओ पंचायत आलोक कुमार दुबे द्वारा किया गया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अनिल पटैरिया, शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी, नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीराम पटैरिया, मंत्री प्रतिनिधि कैलाश साहू समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
अस्पताल का पर्चा किया निशुल्क
मड़ावरा। ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत द्वारा अपने दादा स्व0 घनश्यामदास रावत की पुण्यतिथि के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा पर पूरे वर्ष भर ओपीडी का पर्चा अपनी ओर से मरीजों के लिये निशुल्क कराया गया जिसका भुगतान उनके द्वारा अपने दादा को श्रद्धांजलि स्वरूप अस्पताल प्रशासन को किया जायेगा।
अधिकांश सदस्य बैठक से रहे नदारद
मड़ावरा। क्षेत्र पंचायत गोराकछया से सदस्य आदित्य सिंह तोमर के नेतृत्व में कुछ बीडीसी सदस्यों द्वारा बोर्ड बैठक का विरोध करते हुये कार्यवाही निरस्त करने की मांग की गई। खंड विकास अधिकारी को भेजे गये एक पत्र में बताया गया कि पूर्व निर्धारित एजेंडा में बैठक के अलावा कोई अन्य व्यक्तिगत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसका उनके द्वारा विरोध किया जाता है। पत्र पर आदित्य तोमर समेत हरदेवसिंह,रतिराम, महेंद्र सिंह, राहुल, सरमन, जानकी, मंगलसिंह, देवेंद्र, भानसिंह, रूपन, मनोहर, अशोक, कैलाश, अरविंद समेत कई बीडीसी के हस्ताक्षर अंकित रहे।