03 मिनट 24 सेकेण्ड़ में पहुंची डायल 112, गेट तोड़कर फांसी लगा रही महिला की जान बचाई

थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत डायल 112 (PRV-5195) द्वारा महिला द्वारा फांसी लगाने की सूचना पर 03 मिनट 24 सेकेण्ड़ में तत्काल मौके पर पहुंचकर महिला की बचाई गई जान ।
थाना कोतवाली क्षेत्रअंतर्गत डायल 112 (PRV 5195) ललितपुर पर हरदीला मोहल्ला ललितपुर में एक महिला के फांसी लगाने की सूचना प्राप्त हुई थी ।
सूचना पर डायल 112 (PRV 5195 ललितपुर) द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर, कमरे का दरवाजा तोड़कर महिला को फांसी के फंदे से उतारकर उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उपचार जारी है । महिला की जान बच गई है, फिलहाल महिला स्वस्थ है ।
पी.आर.वी.- 5195 पर तैनात का0 प्रदीप कुमार व हो0गा0 बालकिशन द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर मो0 मुश्ताक द्वारा उत्साह वर्धन हेतु 25000/- रु0 का नगद इनाम व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद-ललितपुर*