उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

ललितपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता प्रेमी युगल के हत्या आरोपी निकले माता पिता व चाचा

ललितपुर। थाना जखौरा के ग्राम राजपुर में हुई प्रेमी युगल की हत्या का खुलासा सोमबार को पुलिस ने कर दिया है, पुलिस ने हत्यारोपी तीन लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। प्रेमी युगल की हत्या करने बाले प्रेमिका के परिजन ही निकले। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 1 जनवरी को थाना जखौरा के ग्राम राजपुर में प्रेमी युगल की हुई हत्या के मामले में पुलिस की टीमें लगाई गई थी, जो हर एक पहलू पर जांच कर रही थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस सक्रिय हो गई, और मृतक मिथुन के भाई की तहरीर पर मृतिका कामिनी के परिजनों से पूछताछ की गई, पहले तो वह हत्या करने की बात को झुठलाते रहे, जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने सारा सच उगल दिया। पुलिस ने ग्राम राजपुर निवासी 36 वर्षीय सुनील पुत्र भगवान दास साहू, 32 वर्षीय देशराज पुत्र भगवान दास साहू व 40 वर्षीय रामदेवी साहू पत्नी भागचन्द साहू को गिरफ्तार किया है।
बॉक्स
यह बताया हत्या करने का कारण
हत्यारोपियों ने बताया कि मिथुन का प्रेम प्रसंग कामिनी से चलने की जानकारी होने पर उन्होंने मिथुन पर मामला दर्ज कराया था, इसके बाद गॉव में पंचायत भी हुई थी, तो मिथुन को गॉव से बाहर भेज दिया गया था और कहा था कि जब तक कामिनी की शादी नही हो जाती तुम गॉव में नही आना, लेकिन इसके बाद भी वह नही माना और चोरी छुपे कामिनी से मिलता रहा, 31 दिसम्बर की रात कामिनी का जन्मदिन था, तो मिथुन रात्रि में कामिनी से मिलने आ गया, इसी दौरान हम लोगो ने उसे पकड़ लिया, बदनामी के डर से मिथुन के ही मफलर से उसकी गला घौंट कर हत्या कर दी, जब कामनी की जानकारी हुई कि तुम लोगो ने मिथुन को मार दिया, तो कामनी पुलिस व मिथुन के परिजनों को हत्या के बारे में जानकारी देने की बात कहने लगी, जब उसे बात समझाया फिर भी वह नही मानी, इसके बाद हम लोगो को कामनी को भी जान से मारना पड़ा, हम लोगों ने रस्सी से कामिनी का भी गला घौंट कर मार दिया, हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए, दोनों को पहले कीटनाशक दवा पिलाई, इसके बाद दोनों के शवों को ठिकाने लगा दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *