उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

दस जनवरी को रोजगार मेले का होगा आयोजन

ललितपुर। रोजगार सहायता अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेेले का आयोजन 10 जनवरी 2025 को किया जा रहा है। मेले में शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, एवं परास्नातक, में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने व साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थियों को अपना पंजीयन रोजगार संगम पोर्टल पर जॉबसीकर के रूप में कराना होगा। पंजीयन के उपरान्त रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु इच्छित कम्पनी में अपना आवेदन भी करना होगा। साथ ही एक दिवसीय कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें जनपद के सभी युवक-युवतियां रोजगार के अवसर जानने हेतु प्रतिभाग कर सकते हैं। यह भी बताया कि विभाग द्वारा आयोजित होने वाले रोजगार मेलो में कम्पनियों द्वारा चयन प्रक्रिया पूर्ण रूप से निशुल्क होती है, जिसमें अभ्यर्थियों से नियुक्ति से पहले या बाद में किसी प्रकार के रूपये/सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड नही की जाती है। यदि अभ्यर्थियों से कोई भी रूपये/सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड की जाती है तो अभ्यर्थी ऐसे फर्जी एसएमएस, फोन कॉल या ई-मेल को सत्य मानकर पैसे ऑनलाइन या ऑफलाइन डिपोजिट न करें तथा ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी सीधे कार्यालय आकर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *