भारतीय किसान संघ ने किया प्रदर्शन ,किसान बोले मूंगफली क्रय केंद्र खोले जाए व जिन किसानों की मूंगफली खरीद ली गई है उनके सिक्सआर दिए जाएं

ललितपुर में गुरुवार को भारतीय किसान संघ ने प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर क्रय केंद्र पर मूंगफली खरीद करने की मांग की है । किसानों ने कहा कि 19 दिसम्बर को अचानक मूंगफली क्रय केंद्र बंद कर दिए गए ,जिससे किसानों की मूंगफली नहीं बिक सकी ।
भारतीय किसान संघ के प्रांत उपाध्यक्ष केहर सिंह बुंदेला के नेतृत्व में अनेक किसान ने प्रदर्शन करते कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे ,जहां उन्होंने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जिले में मूंगफली केंद्र खोले गए थे ,जिनमें किसानों की मूंगफली की खरीद कम हो सकी , जब कि व्यापारियों की मूंगफली खरीद ली गई है । इस बीच 19 दिसम्बर से क्रय केंद्र बंद कर दिए गए । जब कि अधिकारियों ने कहा था कि जिन किसानों के नम्बर 19 दिसम्बर के पूर्व लग चुके है ,उनकी मूंगफली खरीद ली जाएगी ,लेकिन सैकड़ो किसानों की मूंगफली नहीं खरीदी गई ,जब कि केंद्रों पर व्यापारियों ने फर्जी तरीके से अपनी मूंगफली क्रय केंद्रों पर बेच दी ।किसानों को बाजार में मूंगफली का उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा है । जिससे किसानों को परेशान होना पड़ रहा है । उंन्होने यह भी कहा कि जिन किसानों की मूंगफली खरीद ली गई है ,उन किसानों को अब तक सिक्सआर नहीं दिए गए है ,उन किसानों को सिक्सआर दिए जाएं ।
ज्ञापन देते समय जिला प्रवक्ता नवीन जैन, रामकिशोर कौशिक, अनिल कुमार, रामदास, राघवेंद्र, हरपाल प्रजापति, सोहन लाल सहित अनेक किसान मौजूद रहे ।