ललितपुर में बजरंग सेना की वार्षिक समीक्षा बैठक सम्पन्न , राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले गाय को मिले राष्ट्रीय माता का दर्जा

ललितपुर में बजरंग सेना की वार्षिक समीक्षा बैठक संगठन के राष्ट्रीय अध्य्क्ष रणवीर पटेरिया के मुख्य अतिथि में स्थानीय हनुमान धारा मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई । बैठक के पूर्व बजरंग सेना द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई ।
बैठक के दौरान जम्मू कश्मीर , मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश से आए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया । वही हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ।
इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया ने कहा कि उनके संगठन की स्थापना 11 वर्ष पहले 10 जनवरी को हुई थी , संगठन का उद्देश्य है कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाया जाए , गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिया । उंन्होने महाराष्ट्र सरकार मुख्यमंत्री के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि वहां की सरकार ने गाय को राज्य माता का दर्जा दिया है । उंन्होने कहा कि उनका संगठन उस पार्टी का समर्थन करता है जो सनातन की बात करता है । उंन्होने कहा कि अगर कांग्रेस सनातन की बात करेगी तो उनका संगठन उनके साथ है । इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश मे सनातन बोर्ड बनाया जाना चाहिए । इस दौरान उन्होंने ललितपुर के बसपा के पूर्व विधायक फेरन लाल अहिरवार द्वारा भगवान के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर आक्रोश जताते हुए गिरफ्तारी की मांग की है । इस दौरान प्रदेश प्रभारी शुवम पस्तोर , जिलाध्यक्ष डॉ दीपक पस्तोर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।