नगवास पहाड़ी पर खनन करते समय खदान की मिट्टी फिसलने से एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

जखौरा (ललितपुर) थाना जखौरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगवास में खनन करते समय खदान की मिट्टी फिसल जाने से तीन लोग मिट्टी में दब गये जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें ऐम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जखौरा लाया गया, दोनों की हालत गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
मृतक का नाम आजाद पुत्र खेमचंद अहिरवार उम्र 27 वर्ष निवासी नगवास,व रोहित पुत्र जयराम अहिरवार उम्र 22 वर्ष, दीपक पुत्र कैलाश अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी नगवास गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
लोगों ने बताया कि जखौरा बस स्टैंड निवासी दुर्ग सिंह के ट्रेक्टर से नगवास पहाड़ी पर मिट्टी भरने गये थे। इन्होंने खदान में ट्रेक्टर लगा कर मिट्टी भर रहे थे तभी अचानक खदान की मिट्टी फिसल गई जिससे तीनों लोग मिट्टी और ट्राली के बीच में दब गए। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस मृतक आजाद के शव का पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
नगवास पहाड़ी पर आयदिन खनन होता रहता है जिससे पहाड़ी में बड़ी बड़ी खदानें हो गई।