उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
बाँसी नेशनल हाईवे 44 पर सड़क हादसे में तीन घायल

नेशनल हाईवे एनएच 44 पर हाईवे ट्रामा सेंटर के सामने तेज गति से भाग रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी जोरदार टक्कर मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग दो महिलाएं सहित एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे UP 94 W 4519 से अपने गांव बंदपुरा से हिंगोरा अपनी रिश्तेदारी में फेरे के लिए जा रहे थे जैसे ही मोटरसाइकिल सवार NH 44 ट्रामा सेंटर के सामने पहुंचे ही थे की पीछे से आ रहे तेज गति से भाग रहे आज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें घायल रघुराज पुत्र मानसिंह उम्र करीब 50 वर्ष हरकुंवर पत्नी रघुराज उम्र करीब 43 वर्ष आनंदकुवर पत्नी अवतार उम्र करीब लगभग 33 वर्ष सभी घायलो को उपचार के लिए हाईवे एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।