उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
युवक द्वारा आत्महत्या के मामले में आया नया मोड़, पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो पर दर्ज किया मामला

ललितपुर। मंगलवार को एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आया है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने महिला सहित एक अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है।
सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला नई बस्ती पुराना सूचना केन्द्र निवासी मृतक सिद्धार्थ भटनागर के पिता सत्यनारायण भटनागर ने पुलिस को तहरीर देकर शिवानी झा एवं राजकुमार झा जो कि आपस में भाई बहन हैं, उन पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।