उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
जिला जज ने किया बालगृह का निरीक्षण

जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक कुमार पाराशर ने ग्राम दैलवारा स्थित राजकीय बाल गृह बालक में औचक निरीक्षण किया। जिला जज की विजिट में बालक कक्ष, पाठशाला कक्ष, भोजन-शाला का निरीक्षण किया। भोजनशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था सामान्य पायी गयी। सुबह के भोजन प्रदर्शित सूची के अनुसार बना हुआ पाया गया, जो बालकों को दिया गया। विजिट के दौरान एडीजे/सचिव यशवन्त कुमार सरोज, सीजेएम विभान्शु सुधीर, प्रभारी अधीक्षक बालगृह रामप्रताप प्रभारी के अलावा अन्य मौजूद रहे।