उत्साह पूर्वक मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व

जखौरा (ललितपुर) । मकर संक्रांति का पर्व कस्बा एवं क्षेत्र में बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया । श्रद्धालुओं ने प्रातः काल से ही स्नान करके कस्बा के रघुनाथ जी मंदिर, बड़ी माता मंदिर एवं टेकरी धाम मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
श्रृद्धालुओं ने राजघाट, वेतवा नदी के करकरावल एवं सिद्धन मैनवारा से निकली वेतवा नदी में मकर संक्रान्ति के स्नान कर भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य देकर पुण्य लाभ अर्जित किया। और वहां पर लगें मेले को देखकर आनंद लिया।
मकर संक्रांति पर्व पर राजघाट में वेतवा नदी के तट पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है।
यह मेला पहले तीन दिवसीय होता था इस बार यह मेला चार दिवसीय लगाया गया है।
मेले के पहले दिन बुन्देली भजन संध्या दूसरे दिन बुंदेली लोक गीत, तीसरे दिन बुंदेली राई नृत्य एवं अंतिम दिन शुक्रवार को सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ के बाद मेले का समापन होगा।
मेले में लोग खूब खरीदारी करने आ रहे हैं एवं बच्चे मिक्की माउस एवं झूले का लुत्फ उठा रहे हैं।
मकर संक्रांति पर्व के दूसरे दिन से जखौरा ब्लॉक के मैनवारा से निकली वेतवा नदी के तट पर सिद्धन के मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले का आयोजन सात दिवसीय किया जाता है।
इस मेले की परम्परा काफी प्राचीन है, वेतवा नदी के तट पर बने सिद्ध बाबा मंदिर के लोग दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त कर मेले का आनन्द लेते हैं।