उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर में आमने सामने हुई दो बाइको की भिड़ंत में एक युवक की मौत चचेरा भाई सहित तीन लोग घायल

ललितपुर के ग्राम खागरौन के निकट बुधवार की शाम हुई दो बाइको की आमने सामने की भिंडन्त में 28 साल के काशीराम अहिरवार निवासी मौगान की मौत हो गई ,वहीं उसका चचेरा भाई सहित दूसरे बाइक सवार दो लोग घायल हो गए । उनकी हालत की हालत गम्भीर होने पर उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है ।