उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
जंगल में मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में
ललितपुर। जिले के थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम आलापुर के अंतर्गत लखनवारा के जंगल में गुरूवार की शाम एक 25 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से हडक़म्प मच गया। घटना की सूचना मिलते ही बांसी पुलिस चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए व शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये है। महिला की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। महिला का शव लगभग 3 दिन पुराना बताया जा रहा है। वहीं मृतका के सिर में चोट के निशान बताये जा रहे है। शव की आंख के आसपास व सिर में चोट दिखाई पड़ रही है। चौकी इंचार्ज बांसी कुलदीप राणा ने बताया कि गुरूवार को शाम उन्हें जंगल में शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचे है, आसपास के गांव में महिला की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।