बिजली बिल से परेशान युवक ने फांसी लगाने का किया प्रयास , बोला पैसा जमा करने के बाद भी 37 हजार आया बिल
ललितपुर में बिजली बिल में सुधार नहीं होने से परेशान एक युवक ने शनिवार की शाम बिजली विभाग के एसडीओ कार्यालय के बाहर पेड़ पर चढ़ कर फांसी लगाने का प्रयास किया गया । वहां मौजूद लोगों ने किसी प्रकार युवक को समझा बुझाया ।युवक ने एसडीओ पर गम्भीर आरोप लगाए है । घटना का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
कस्बा बांसी निवासी किशन लाल शनिवार की शाम रस्सी लेकर बांसी स्थित बिजली विभाग कार्यालय पहुंचा और वह लगे पेड़ पर चढ़ का फांसी लगाने का प्रयास करने लगा । मौजूद लोगों द्वारा उसे किसी प्रकार पकड़ा । उसने बताया कि उसने 16 हजार बिजली का बिल जमा किया है ,इसके अलावा किश्तों में भी बिल जमा किया ,लेकिन उसके बाद भी उसका बिल गलत आ रहा है बिजली का बिल इस माह 37 हजार आया है । उसने बिजली बिल सुधार के लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकारी को ज्ञापन दिया ,एसडीओ बांसी के पास भी गया ,लेकिन उसका बिजली बिल नहीं सुधारा गया । परेशान होकर वह आत्महत्या करने चाहता है । इस घटना क्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।