उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
मेले में खोया मंगलसूत्र, पुलिस ने महिला को सौंपा
बार(ललितपुर)- बार क्षेत्र अंतरगर्त दुनातर धाम मेला घूमने आयी एक महिला का मंगलसूत्र गुम हों गया जो मेले की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात मौजूद पुलिसकर्मियों को मिल गया जिसकी जानकारी उन्होंने सभ्रान्त नागरिकों सहित अपने चौकीदार से साझा की तो पता चला की उक्त मंगलसूत्र जरावली निवासी करीना पत्नी आशीष लोधी का है जिसे आज बार पुलिस ने जरावली प्रधान की उपस्थिति में उक्त महिला का मंगलसूत्र सौप दिया मंगलसूत्र पाकर महिला खुश नजर आयी वही प्रभारी निरीक्षक बार राजा दिनेश सिंह ने मेले में तैनात एस एस आई दयाशंकर सिंह कांस्टेबल कुलदीप सिंह एवं कांस्टेबल आलोक कुमार सहित पुलिसकर्मियों की भूरी भूरी प्रसंशा की है साथ ही मेला घूमने जाने वालों से सतर्कता और ईमानदारी वरतने की बात कही है