डीएम, एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसील पाली में सुनी जनशिकायतें
सोमवार को शासन के निर्देशानुसार तहसील पाली में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जहां जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने फरियादियों को अपने समीप बुलाकर उनकी समस्याओं को सुना और कुछ समस्याओं को मौके पर निस्तारित कराया इसके अलावा शेष शिकायती पत्रों को सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्ठि ही निस्तारण का मानक माना जाए, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु धरातल स्तर पर जायें और अपनी निगरानी में समस्या का निस्तारण करायें। तहसील पाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 28 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 12, पुलिस का 01, चकबंदी के 05, विद्युत के 03, कृषि विभाग के 02 तथा अन्य विभागों के 05 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 03 प्रकरण का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील ललितपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 21 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 08, पुलिस के 03, विद्युत के 03, विकास का 01 तथा अन्य विभागों के 06 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 02 प्रकरण का मौके पर निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर सीडीओ कमलाकांत पाण्डेय, डीएफओ गौतम सिंह, सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद, एसडीएम पाली सैयद सानिया सोनम एजाज सहित अन्य जनपदस्तरीय व तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।