उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
रास्ते में रोककर मारपीट करने का आरोप
ललितपुर। नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी चन्द्रेश साहू पुत्र जालम साहू ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि बीते शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे वह अपनी गाड़ी पर सवार होकर बाजार से घर जा रहा था। बताया कि रास्ते में मे.साहू कम्प्यूटर के पास नई बस्ती में विनोद साहू व मनोज साहू पाय वालों ने उसे रोक लिया और गालियां देने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने बताया कि इस हमले में उसे गम्भीर चोटें आयीं हैं। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 127 (2), 115 (2), 352, 351 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।