खेत पर सिंचाई करने गये किसान का शव नाले में पड़ा मिला
ललितपुर। खेत पर सिंचाई करने गये किसान का शव सोमवार की शाम खेत के पास स्थित नाले में मिलने से हडक़म्प मच गया। परिजन शव को लेकर मेडीकल कॉलेज पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने शव को मोर्चरी में रखवाते हुए पुलिस को सूचना दे दी। किसान के साथ क्या दुर्घटना हुई यह परिजन भी नहीं बता सके।
कोतवाली सदर अंतर्गत ग्राम बम्हौरीनागल निवासी 30 वर्षीय राघवेन्द्र पुत्र गोपाल रविवार की शाम खेत पर सिंचाई करने के लिए गया हुआ था, सोमवार की सुबह तक वह घर वापिस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की, दिनभर खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। शाम को परिजन खेत के पास से निकले नाले के निकट पहुंचे तो उसका शव नाले में पड़ा मिला। परिजन तत्काल शव को लेकर मेडीकल कॉलेज पहुंचे, जहां चिकित्सको ने शव को मोर्चरी में रखवाते हुए पुलिस को सूचना दे दी। परिजनों ने बताया कि राघवेन्द्र की शादी 15 साल पहले हुई थी, उसके दो पुत्र व एक पुत्री है व दो भाइयों में सबसे छोटा था। वह खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण करता था, उसके साथ क्या हादसा हुआ यह परिजन भी नहीं बता सके।