उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
शराब के नशे में धुत्त होकर युवक ने की मारपीट
ललितपुर। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम गंगोरा निवासी पूरन सिंह पुत्र रामचन्द्र ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि बीती 19 जनवरी को रात करीब 9.15 बजे वह अपनी नातिन के साथ घर में था। आरोप है कि पड़ौस में रहने वाला महेन्द्र पुत्र देशपथ लोधी ने शराब के नशे में धुत्त होकर दूसरी मंजिल पर मौजूद उसकी नातिनों को गालियां देते हुये मारपीट कर दी। जब वह अपनी नातिनों को बचाने पहुंचा तो महेन्द्र ने उसके साथ भी मारपीट की। वहीं भतीजे केहर सिंह पुत्र रतिराम व जयहिन्द पुत्र हनुमत सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने बचाव किया। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने महेन्द्र के खिलाफ बीएनएस की धारा 333, 352 व 115 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।