रिश्ते में लगने वाले भतीजे ने साथियों सहित चाचा की लाठी डंडों से मारपीट कर तोड़ा पैर, बचाने आये युवक के साथ भी की मारपीट
ललितपुर। कोतवाली सदर अंतर्गत मोहल्ला जुगपुरा में दबंगों ने मंगलवार की रात एक युवक को बुलाकर उसके साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर उसका पैर तोड़ दिया, वहीं बचाने आये उसके साथी के साथ भी मारपीट की, घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई व आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मोहल्ला जुगपुरा देवगढ़ रोड़ निवासी 55 वर्षीय विश्राम सिंह पुत्र शिवराज मंगलवार की रात 9 बजे के दरम्यान कार से अपने साथी के साथ लौट रहा था, तभी उसके पड़ौस में रहने वाले भतीजे ने उसे फोन पर यह कहते हुए बताया कि उसे कुछ लोग सडक़ पर मार रहे है, यह बात सुनकर विश्राम सिंह सीधे घर न जाकर भतीजे के पास पहुंच गए, जब विश्राम सिंह कार से उतरे ही थे कि तभी 8-10 लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी, वहीं बचाने आये उसके साथी राहुल के साथ भी मारपीट की। दबंगों ने मारपीट कर विश्राम सिंह का एक पैर तोड़ दिया, वहीं उसे कई गंभीर चोटें भी आई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई व आरोपी की तलाश में जुट गई है।