एएचटीयू टीम द्वारा मानव तस्करी , बाल श्रम , बाल भिक्षावृत्ति को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान
आज दिनांक 22.01.2025 को पुलिस अधीक्षक ललितपुर, मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अखिल भारतीय बाल बचाव एवं पुनर्वास,किशोर श्रम उन्मूलन विशेष अभियान के तहत थाना एएचटीयू पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र ललितपुर नगर के पड़ने वाले रेलवे स्टेशन होटल ढावा इत्यादि सम्भावित स्थानों पर रेस्क्यू / चेकिंग अभियान के दौरान की गयी रैकी तो कोई भी नाबालिक बालक/बालिका बालश्रम करते हुये नही मिला । इसी क्रम में एएचटीयू टीम द्वारा रेलवे स्टेशन, दुकाने, होटल, ढावा आदि के मालिकों कों कड़ी हिदायत दी गयी, कि किसी भी 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिक बालक/बालिका से काम न कराये न ही काम पर रखें । एएचटीयू टीम द्वारा मानव तस्करी , बाल श्रम , बाल भिक्षावृत्ति न कराने सम्बन्धी आवश्यक निर्देशों से आम जनमानस को जागरूक किया गया व इमरजेंसी सहायता हेतु शासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1090,1098,108,112,1076,1030,181 आदि के संबंध में जानकारी दी गई ।