गणतंत्र दिवस की परेड राजपथ पर नजर आएगी मड़ावरा ग्राम सीरोंन की बेटी कुमारी आभा श्रीवास्तव
जिले का नाम रोशन करने वाली कुमारी आभा श्रीवास्तव पुत्री राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव गणतंत्र दिवस 2025 के गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कर्तव्य पथ से जब ध्वजारोहण करेंगे तब बुंदेलखंड के जनपद ललितपुर अंतर्गत ब्लॉक मड़ावरा के सीरोंन गांव की बेटी कुमारी आभा श्रीवास्तव का बुंदेली कार्यक्रम देखने योग्य होगा। बुंदेली कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण होगा तब मड़ावरा के गांव से चलकर अपनी संस्कृति को पीएम के सामने प्रस्तुति होगी तब इस बेटी को भी अपार खुशी होगी। उल्लेखनीय है कि बुंदेलखंड का प्रमुख लोक नृत्य बधाई जिसमें मड़ावरा की बेटी आभा श्रीवास्तव का विशेष योगदान है। लोक कलाकार विश्व रिकार्ड बनाने वाले हैं एक साथ 5000 लोक कलाकार लोक नृत्य करेंगे। इसमें देश के अलग-अलग क्षेत्र, राज्यों में होने वाले लोक नृत्य की प्रस्तुति एक साथ होगी। इसमें सागर से 40 लोक कलाकारों का दल स्थानीय लोक कला संस्था के साथ जाकर दिल्ली में एक माह से रिहर्सल कर रहें हैं।