तीन पत्नियां छोडक़र जाने के बाद भगवान से नाराज युवक ने मंदिर में घुसकर मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया, मोहल्ले में बरसाये पत्थर, कार के शीशे भी तोड़े
ललितपुर। मंगलवार की रात शिव मंदिर में मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, लेकिन बुधवार की शाम तक किसी मोहल्लेवासी ने एफआईआर के लिए कोई शिकायती पत्र नहीं दिया है, वहीं युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है, युवक का कहना है कि उसकी तीन पत्नियां उसे छोडक़र चली गई जिससे वह तनाव में था और वह भगवान से नाराज है।
कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला घुसयाना में स्थित शिव मंदिर में मंगलवार की रात मोहल्ले के ही एक युवक ने मंदिर में रखी मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया व घर के बाहर रखी एक कार का भी सीसा तोड़ दिया। यही नहीं मोहल्ले में उसने एक मकान पर पत्थर बरसाये। युवक के शोरगुल की आवाज सुनकर मोहल्लेवासी जाग गए और किसी प्रकार उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया, वहीं युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। युवक का कहना है कि उसकी तीन शादियां हुई थी, लेकिन तीनों पत्नियां भाग गई है, वह भगवान की रोज पूजा करता है जिससे भगवान से वह नाराज चल रहा है। बुधवार की शाम तक किसी भी मोहल्लेवासी ने युवक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया था। क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने बताया कि तोडफ़ोड़ करने वाला युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।