आजादपुरा में दबंग युवक ने चलाई गोली, गोली के छर्रे लगने से दो भाई हुए घायल
ललितपुर। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला आजादपुरा में बुधवार की देर रात मोहल्ले में शराब के नशे में गाली गलौज कर रहे दबंग को मना करना दो भाईयों को उस समय महंगा पड़ गया, जब दबंग ने कट्टा से फायरिंग कर दी, जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक भाई के सिर में गोली के छर्रे लगे है तो दूसरे भाई के पैर में गोली लगी है। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग व परिजन मौके पर पहुंचे व घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने दबंग की जमकर मारपीट कर दी, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबंग को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया है कि मोहल्ला आजादपुरा में बुधवार की देर रात राकेश उर्फ शक्तिमान शराब के नशे में धुत होकर मोहल्ले में गाली गलौज कर रहा था, जिसका उलाहना मोहल्ले के ही निवासी दो सगे भाई 47 वर्षीय पुष्पैन्द्र जैन पुत्र राजेन्द्र जैन व 40 वर्षीय चंद्रेश जैन पुत्र राजेन्द्र जैन देने पहुंचे, इसी बीच उनमें विवाद हो गया। विवाद के बाद दबंग राकेश उर्फ शक्तिमान अपने घर में रखे कट्टे को ले आया और फायरिंग कर दी, जिससे एक भाई के सिर के सिर में गोली के छर्रे लगे व दूसरे भाई के पैर में छर्रे लग गये, जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग व परिजन मौके पर पहुंचे व घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये, जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है। वहीं आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने दबंग शक्तिमान की भी जमकर मारपीट कर दी। इधर सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची व दबंग राकेश उर्फ शक्तिमान को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई, जहां से उसे भी उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।