नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा शपथ के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश
पाली (ललितपुर)
जिला परिषद इंटर कॉलेज पाली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती की उपलक्ष में शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा को लेकर की विशेष अभियान चलाया गया जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य के एल चौधरी ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और छात्र-छात्राओं से अपने आसपास के लोगों को सड़क सुरक्षा की प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया और सड़क कि नियमों के बारे में विभिन्न वक्ताओं के द्वारा जानकारी भी दी गई साथ ही सरकार के द्वारा चलाए जा रहे *नो हेलमेट नो फ्यूल* नीति का स्वागत किया और छात्र-छात्राओं को अपने अभिभावकों और पड़ोसियों को जागरूक करने हेतु इस नीति के बारे में सुरक्षात्मक दृष्टि से विस्तृत जानकारी दी शपथ के बाद प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को मानव श्रृंखला और लोगों को गांव गली में जागरूक करने के लिए हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया पहले कुरियाना वार्ड , मैंनमार्केट, सेंट्रल बैंक, बस स्टैंड तक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया और फिर एक दूसरे का हाथ पकड़ कर मानव श्रृंखला बनाई नगर के लोगों के द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा फैलाए गए इस जागरूकता कार्यक्रम की सराहना गई।इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद अली, उमेश कुमार मिश्रा, जमुना प्रसाद गौतम ,योगेश कुमार पांडे ,रविंद्र कुमार ,नरेंद्र प्रताप, अमित कुमार ,कृष्ण कुमार चौरसिया प्रमोद नामदेव, दीपेश कुमार हुंडत, बलराज महेश राजपूत ,विकास कुशवाहा पंकज सोनी जितेंद्र सहित परिचारक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी भरपूर सहयोग किया।