सीसीटीवी कैमरे तोड़कर धमकाने पर एफआईआर दर्ज
ललितपुर। शहर क्षेत्र के मोहल्ला झांसीपुरा निवासी रामा अहिरवार पत्नी अशोक अहिरवार ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि पड़ौस में रहने वाले नन्नी उर्फ बादल अहिरवार पुत्र विनोद आये दिन मोहल्लेवासियों से बात-विवाद करता रहता है। बताया कि उसके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों को लेकर भी वह विवाद करता है। आरोप है कि बादल अहिरवार ने सीसीटीवी कैमरे हटाने की धमकी देते हुये अंजाम भुगतान की धमकी दी जाती है। आरोप है कि 21 जनवरी की रात करीब 8 बजे बादल अहिरवार उसके घर आया और सीसीटीवी कैमरे को बंद करने की बात कही, जिस पर विरोध किया गया। बताया कि बादल ने उसके कैमरे को पत्थर फेंककर तोड़ दिया, जिसकी सूचना पीडि़ता ने तत्काल डायल 112 को दी। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बादल ने पुलिस कर्मियों से भी गालियां देते हुये अभद्रता कर पत्थर फेंककर मारने लगा। पुलिस को आगे बढ़ता देख बादल मौके से भाग गया। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने बादल अहिरवार के खिलाफ बीएनएस की धारा 324 (2), 352, 125, 351 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।