सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विगाखेत टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट हेड प्रदीप सिंह जी के निर्देशानुसार नजदीकी जूनियर स्कूल नदनवाड़ा में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई और सड़क पर चलने के नियम बताए गए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को सड़क सुरक्षा के महत्व और नियमों के बारे में जागरूक करना था।
इस अवसर पर टोल प्लाजा प्रवन्धक विकाश सक्सेना जी ने कहा, “सड़क सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। हमें अपने दैनिक जीवन में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।”
कार्यक्रम में छात्रों को सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई, जिनमें सड़क पर चलने के नियम, यातायात संकेतों का महत्व, और आपातकालीन स्थितियों में क्या करना है, शामिल थे।
इस कार्यक्रम का आयोजन सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर किया गया था, जिसका उद्देश्य देश भर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है
इस आयोजन के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य / अध्यापक एवम प्लाजा प्रवन्धक विकाश सक्सेना , स.के.एम प्लाजा मैनेजर अशोक कुमार सिंह, वीरेंद्र गुप्ता , इंद्रेश कुमार , लेखराज गुज्जर , रोहित साहू , रोहित पराशर , विकाश परिहार एवं सम्मत टोल प्लाजा स्टाफ मौजूद रहा