तेज रफ्तार टै्रक्टर ने साइकिल से घर जा रहे छात्र को कुचला, मौत
ललितपुर। थाना बार अंतर्गत ग्राम बछरावनी में तेज रफ्तार टै्रक्टर ने साइकिल से घर जा रहे छात्र को कुचल दिया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बार ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस आरोपी टै्रक्टर चालक की तलाश में जुट गई है।
ग्राम बछरावनी निवासी 14 वर्षीय अंश पुत्र विजयभान यादव कस्बा बार स्थित विद्यालय में कक्षा 8वीं में पढ़ता था। गुरूवार को स्कूल से घर आया, इसके बाद साइकिल से सामान लेने के लिए दुकान पर चला गया। जब वह साढे चार बजे के करीब साइकिल से घर आ रहा था। तभी सामने से तेज गति से भाग रहे टै्रक्टर ने उसे कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बार लाए, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और टै्रक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुट गई है। मृतक के चाचा ने बताया कि अंश एक बहन भाई में छोटा था। इधर इकलौते पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।