उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
कम्पनी बाग के बाहर खड़ी बाइक चोरी
ललितपुर। कोतवाली सदर क्षेत्र के कम्पनी बाग के सामने खड़ी बाइक अज्ञात चोर चुरा ले गए। पीडित ने बाइक की काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। पीडित ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बाइक को खोजे जाने की मांग की है।
कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला आजादपुरा देहरे मंदिर के पास निवासी सोहिब खान पुत्र शकील खान किसी काम से 8:30 बजे किसी काम से कम्पनी बाग गया हुआ था। वह अपनी बाइक हीरो होण्डा यूपी 94 वी 5970 को कम्पनी बाग के सामने खड़ी कर चला गया था। कुछ देर बाद वहां पहुंचा, तो बाइक गायब मिली। जिसकी उसने काफी खोजबीन की। किन्तु उसका कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बाइक की खोजबीन की मांग की।