उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर में किशोरी के हत्यारे पुलिस मुड़भेड़ में गिरफ्तार
थाना मदनपुर के ग्राम दरुलतला में गुरुवार की शाम जंगल मे शौच क्रिया को गई किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और उसका शव जंगल मे रात में मिला था । पुलिस अधीक्षक मो मुश्ताक घटना जानकारी लगने पर मौके पर पहुंच गए थे व उनके नेतृव में 6 टीम जंगल मे हत्यारोपियों की तलाश में जुटी हुई थी , आज तड़के सुबह दी हत्यारोपियों से पुलिस की मुड़भेड़ हो गई ,जिसमे दो हत्यारोपी गोली लगने से घायल हो गए । उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया ।