उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
पुताई के लिए पोतनी खोदते समय खदान धसकने से मिट्टी के ढेर में दबी लडक़ी की मौत, मां व चाची बाल-बाल बचे
ललितपुर। घर की पुताई के लिए पोतनी (मिट्टी) खोदते समय खदान का ढेर धसकने से एक लडक़ी की दबकर मौत हो गई, वहीं उसकी मां व चाची व अन्य लोग बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव वाले व पुलिस मौके पर पहुंची, किसी प्रकार मिट्टी के मलवे को हटाकर लडक़ी को निकाला गया। पुलिस ने लडक़ी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।