उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
नगर पालिका की कमियों का ख़ामियाजा भुगत रहे निरीह जानवर
ललितपुर। नगर पालिका द्वारा नालियों की सफाई व नाली निर्माण कार्य के बाद नालियों को खुला छोड़ दिया गया है, जिसका खामियाजा निरीह जानवर भुगत रहे है।
शनिवार की दोपहर स्टेशन रोड पर आकाश होटल के सामने एक गाय खुली नाली में गिर गई, किसी प्रकार स्थनीय लोगो ने गाय को बाहर निकाला, लोगो का कहना है कि नालियां खुली होने के चलते एक तरफ जानवर उसमें रोजाना गिर रहे है, यही नही संक्रामक बीमारियों का भी अंदेशा बना रहता है।