गिरवी रखे जेवरात वापस मांगने पर गालियां देकर धमकाया

ललितपुर। मोहल्ला छत्रसालपुरा स्थित एक ज्वैलर्स दुकान के मालिक और उसकी बहन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बमरोला की रहने वाली सरोज पटेल ने दिनेश ज्वैलर्स के मालिक कृष्णा सोनी और उनकी बहन आयुषी सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सरोज पटेल ने बताया कि उन्होंने 8 अप्रैल 2024 को डेढ़ तोला की पांचाली और 5 ग्राम की दो सोने की अंगूठियां कुल 40 हजार रुपये में गिरवी रखी थीं। जब वह 22 दिसंबर को अपने जेवर वापस लेने गईं, तो आरोपियों ने न केवल जेवर लौटाने से इनकार कर दिया, बल्कि गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी ने एक अन्य महिला रमा देवी से भी एक तोला वजन का मंगलसूत्र और झुमकी, जिनकी कीमत 60 हजार रुपये थी, मात्र 25 हजार रुपये में गिरवी रखवा ली। उन्हें भी वापस नहीं किया। पीडिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने कृष्णा सोनी व आयुषी सोनी के खिलाफ बीएनएस की धारा 316 (2), 352 व 351 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।