उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
कम्पनी बाग से गायब हुयी बाइक, एफआईआर दर्ज

ललितपुर। शहर के मोहल्ला आजादपुरा निवासी सोहिब खान पुत्र सकील खान ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि विगत 23 जनवरी 2025 की रात करीब 8 बजे वह अपनी मोटर साइकिल संख्या यू.पी.94 वी 5970 से कम्पनी बाग घूमने के लिए गया हुआ था, जहां घूमने के बाद करीब आधे घण्टे बाद 8.30 बजे वह बाहर आया तो उसने देखा कि उसकी मोटर साइकिल मौके से गायब थी। उसने मोटर साइकिल को खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन बाइक नहीं मिली। घटना की सूचना पीडि़त ने तत्काल डायल 112 को फोन करके दी। सोहिब खान की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।