जड़ी बूटी से भरी अनियंत्रित पिकअप घर में घुसी, ट्रेक्टर सहित दुकान हुई क्षतिग्रस्त, लाखों का हुआ नुकसान

ललितपुर। कस्बा जाखलौन के मेन रोड पर अवैध जड़ी बूटी की बेल से लदी पिकअप अपनी तेज रफ्तार के कारण व्यक्ति के मकान में जा घुसी। जिससे उसे व्यक्ति का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पिक अप घर में घुसने से ट्रैक्टर और लोहे के डिब्बे में रखी दुकान भी हुई क्षतिग्रस्त हो गयी है। पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी है और उन्होंने जांच करके विधिक कार्यवाही का आश्वासन दिया। मौके पर पहुंचे वन विभाग दरोगा राज नारायण मौके का हाल जाना और कार्रवाई का आश्वासन दिया। बताते चलें कि धौरा व जाखलौन क्षेत्र में अवैध रूप से जड़ी बूटियो का कारोबार खूब फल फूल रहा है। जिससे वन विभाग जानबूझकर बेखबर बना हुआ है।अगर पिकअप के तेज रफ्तार शहर में कोई व्यक्ति आ जाता तो उसको अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाता। इसलिए लोगों ने वन विभाग और पुलिस से ऐसी अवैध माल से भारी वाहनों पर कार्रवाई हो इसकी मांग की है।