उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

वेलेंटाइन डे पर एसपी ने छात्रा को दी अपनी मर्जी से शादी करने की सलाह

 

वेलेंटाइनडे पर पार्क में घूमने आने वाले छात्र छात्राओं और अन्य लोगों को बेवजह परेशान करने या मारपीट करने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए ललितपुर एसपी मुहम्मद मुश्ताक ने प्रेमी प्रेमिकाओं के बैठने मिलने जैसे जनपद के मुख्य पार्क और बांध जैसे स्थानों को पुलिस फोर्स के साथ निरीक्षण करते हुए छात्र छात्राओं से बात चीत कर सुरक्षा का अहसास दिलाया साथ ही छात्राओं को उनके अधिकार भी समझाए।

दुनिया भर में 14 फरवरी को मनाए जाने के वाले बैलेंटाइनडे आम तौर पर प्रेम करने वाले युवक युवतियो के लिए बेहद ही खास माना जाता है,लेकिन उनके इस प्रेम में बाधक बनने वाले कई संगठन वेलेंटाइनडे का विरोध करते हुए बेवजह पार्क और अन्य स्थानों पर बैठे युवक युवतियों से मारपीट कर उन्हें अपमानित और परेशान करने की घटनाएं सामने आती है,इसी घटनाओं को रोकने और लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए ललितपुर एसपी स्वयं ही पार्कों का निरीक्षण करते देखे गए,,,

जब भारी पुलिस फोर्स के साथ एसपी ललितपुर के चंद्रशेखर आजाद पार्क (कंपनी बाग) पहुंचे जहां स्कूल बैग लिए एक छात्रा दिखाई दी तो एसपी ने छात्रा ने बात चीत की तो पता चला कि छात्रा अपने परिजनों के साथ स्वयं की शादी संबंध की बात लड़के के परिजनो से करने के लिए आई थी, छात्रा की उम्र देखने में कम लगी तो एसपी ने छात्रा से उसकी उम्र पूछी और संतोषजनक उत्तर मिलने के उन्होंने छात्रा को अपनी मर्जी से शादी करने और किसी के दबाव में नहीं आने, साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन लगाने की सलाह दी,,साथ ही छात्रा के पिता को छात्रा के बालिग होने पर ही उसका विवाह उसकी इच्छा से करने की नसीहत दी।

ललितपुर एसपी मुहम्मद मुश्ताक ने इस दौरान बताया कि आज 14 फरवरी है जिससे पार्कों सहित अन्य स्थानों पर भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो जाती है और लोग उत्सव की तरह कई कार्यक्रम करते है जिससे उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तमाम टीमें लगाई गई है,जो सभी स्थानों पर निगरानी कर रही है ताकि किसी को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *