
पीडित ने पुलिस को शिकायती पत्र मामला दर्ज कराने की उठाई मांग
ललितपुर। एक कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए गए हलवाई के साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़े लोगों को देख दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए।
सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला रामनगर निवासी दीपचंद्र राठौर पुत्र घासीराम राठौर ने कोतवाली प्रभारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि 13 फरवरी को वह अपने ही मोहल्ले में श्री राम कॉवेन्ट स्कूल में एक दस्टौन कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए गया हुआ था। तभी रात करीब 11 बजे के दरम्यान मोहल्ले के लिए आधा दर्जन से अधिक दबंग हाथों में लाठी डंडे चाकू लेकर आए और बुरी बुरी गालियां देने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो दबंगों ने एक राय होकर मारपीट कर दी व उसके गले पर चाकू अड़ा दिया। साथ ही जेब में रखे 5400 रूपए लूट लिए। चिखने चिल्लाने पर आस पास के लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उक्त दबंग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीडित ने दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है।