उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

जनपद में जल्द बनेगा बल्क ड्रग फार्मा पार्क, विद्युत लाइन डालने के लिए एक सप्ताह में होगा पेड़ों का कटान सड़क के चौड़ीकरण हेतु विद्युत खंभों को शिफ्ट किया जाएगा

जनपद के ग्राम सैदपुर में निर्मित होने वाले बल्क ड्रग फार्मा पार्क में प्रथम चरण का कार्य प्रारंभ हो गया है, जिसमें प्रथम चरण में सड़क के चौड़ीकरण हेतु बिजली के खंभों को शिफ्ट कराने एवं अलग से विद्युत लाइन डाले जाने तथा वन विभाग द्वारा पेड़ कटान का कार्य कराया जाना है, इन कार्यों को गति देने के लिए जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने आज शनिवार को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और त्वरित गति से कार्य कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को नामित करते हुए एक सप्ताह में विद्युत लाइन डाले जाने लिए वन निगम के पेड़ कटान का कार्य पूर्ण कराने और खंभों की शिफ्टिंग व लाइन डालने के लिए अधीक्षण अभियंता से वार्ता कर शीघ्र कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।शासन द्वारा जनपद ललितपुर में फार्मा पार्क स्थापित किये जाने के लिए तहसील मड़वरा क्षेत्रार्न्तगत आने वाले सैदपुर-172.452 हेक्टेयर, गढ़ौली-100.804 हेक्टेयर तथा तहसील महरौनी के क्षेत्रार्न्तगत आने वाले लरगन-96.957 हेक्टेयर, करौदा-47.142 हेक्टेयर रामपुर-178.731 हेक्टेयर कुल-596.087 हेक्टेयर अर्थात 1472.33 एकड़ को शामिल किया है, जिस पर जल्द ही यूपीसीडा द्वारा विकास कार्य प्रारंभ किए जाएं। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत राहुल सिंह, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग रोहित त्रिपाठी एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *