राशनकार्ड बनवाने के लिए एक साल से भटक रही महिला, पूर्ति विभाग पर लगाए गुमराह करने के आरोप

महिला ने डीएम से की शिकायत, जल्द राशन बनवाने की उठाई मांग
ललितपुर। जहां एक ओर अपात्रों के राशनकार्ड बने हुए हैं, वहीं पात्र व्यक्ति दर दर की ठोकरें खा रहे हैं, जिला पूर्ति कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की मनमानी के चलते गरीब पात्र लोगों के राशनकार्ड नहीं बन पा रहे हैं। मोहल्ला आजादपुरा में रहने वाले एक दम्पति दीपिका जैन पत्नी आशीष जिनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है, उन्होंने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनका राशनकार्ड नहीं बनाया जा रहा है, उन्होंने एक साल पहले आवेदन किया था, तब से जिला पूर्ति कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। आरोप लगाया है कार्यालय के बाबू उन्हें झूठा आश्वासन देकर चलता कर देते हैं, लेकिन आज तक उनका राशनकार्ड नहीं बन सका। उन्होंने जिलाधिकारी से उनका राशनकार्ड बनबाए जाने की मांग की है।