अर्धनग्न अवस्था में बयाना नाले पर बीच सड़क पड़ा शराबी युवक

ललितपुर। जिले में इन दिनों शराबियों में झूमने, उत्पात मचाने व बीच सड़क पर राहगीरों को परेशान करने सहित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, पियक्कड़ सुबह से लेकर देर रात तक देखे जा सकते है। एक ऐसा ही मामला आज दोपहर 12 बजे के दरम्यान कोतवाली सदर क्षेत्र के बयाना नाले पर देखने को मिला है, जहाँ एक शराबी युवक बीच सड़क पड़ा हुआ है, शराबी युवक के बीच सड़क पड़े होने से जहाँ एक और आवागमन बाधित हो रहा है, वही दूसरी ओर उसकी जान पर बन आ सकती है कि कोई वाहन उसे कुचलता हुआ न चला जाये। शराबी के बीच सड़क पड़े होने की लोगो ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है।
आपको बताते चले कि शहर के व्यस्तम मार्ग पर जहाँ युवक शराब के नशे में अर्धनग्न अवस्था मे पड़ा हुआ है, वहीँ से पुलिस विभाग के अधिकारी सहित पुलिसकर्मी कई बार निकल भी चुके है, लेकिन उनकी नजर इस पर पड़ भी गई होगी, तो उन्होंने अपनी व्यस्तता के चलते उसे बीच सड़क से उठाना मुनासिफ भी नही समझा।



