डम्फर पर चढ़कर नाचने को मना करने पर ड्राईवर का कान काटा

घायल ड्राईवर की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
ललितपुर। कोतवाली अन्तर्गत ग्राम खुरा में रहने वाले भरत पुत्र मेघराज ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि वह डम्फर पर ड्राईवरी करते हुये अपना व परिवार का भरण-पोषण करता है। बताया कि 18 फरवरी को रात करीब 9 बजे वह अपना डम्फर खाली कर इलाइट चौराहा होते हुये पिसनारी जा रहा था। राजघाट रोड स्थित जनक कुंज के सामने पहुंचा तो वहां बारात निकल रही थी, तो उसने अपना डम्फर साइड से लगाकर खड़ा कर दिया तो उक्त बारात में शामिल कुछ लोग उसके डम्फर पर चढ़कर नाचने लगे और डम्फर को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास करने लगे। डम्फर को क्षतिग्रस्त करने से मना करने पर बारात में शामिल मोहल्ला रामनगर निवासी पंकज कोरी, जित्तू सहरिया ने अपने चार अज्ञात साथियों के साथ डम्फर से नीचे उतरकर गालियां देते हुये मारपीट कर दी। आरोप है कि इसी बीच मारपीट कर रहे एक व्यक्ति ने अपनी जैकिट से धारदार हथियार निकालकर उसका कान काट दिया और उसके सिर पर भी प्रहार कर दिया, जिससे वह लहुलुहान हो गया। मौके पर मौजूद क्लीनर सुखसिंह व टिंकू राजा ने इस घटना को देखा और बीच-बचाव किया। आरोप है कि उक्त लोग धमकाते हुये भाग गये। पुलिस ने डम्फर चालक की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2), 115 (2), 352, 351 (3), 118 (1) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।