ओमिनी कार की टक्कर से युवक घायल

ललितपुर। मड़ावरा के श्यामपुरा निवासी जयपाल सिंह पुत्र फूलसिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 16 फरवरी को उसका बड़ा भाई बल्लू राजा अपनी बजाज प्लेटिना मोटर साइकिल संख्या यू.पी.94 ए.एच. 7471 से श्यामपुरा से ग्राम टौरिया निवासी अपने बहनोई के घर जा रहा था। अपराह्न करीब 3 बजे ग्राम गनगौरा के पास राजघाट की ओर से आ रही ओमनी कार संख्या एम.पी.04 बी.ए. 4996 के चालक ने तेजी व लापरवाही से कार चलाते हुये उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसका भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया और मोटर साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी। राहगीरों की मदद से उसके भाई को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। घायल बब्लू का दांया पैर तीन जगह से टूट गया और सिर में भी गम्भीर चोटें आयीं। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर ओमिनी कार चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125 (बी), 324 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।