रसभरी की तस्करी कर रहे युवक को पकड़ा

नेहरूनगर चौकी पुलिस ने एक्टिवा से बरामद की देशी शराब
ललितपुर। पुलिस चौकी नेहरू नगर में तैनात उप निरीक्षक अंकित कौशिक ने गश्त के दौरान देशी शराब की तस्करी कर रहे युवक को एक्टिवा समेत पकड़ा है। इस दौरान 135 क्वाटर देशी शराब जिस पर रसभरी का मार्का अंकित था को बरामद भी किया गया है। बताया जा रहा है कि उप निरीक्षक अंकित कौशिक चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नीले रंग के स्कूटर से बैग लेकर जा रहा है, बैग में देशी शराब भरी हुयी है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुये देवगढ़ रोड ओवर ब्रिज के पास चैकिंग शुरू कर दी। कुछ समय पश्चात एक नीले रंग का स्कूटर आता दिखायी दिया, जो कि पुलिस को देखकर मुड़ते हुये भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। जांच करने पर पाया कि नीले रंग का स्कूटर संख्या यू.पी.94 ए.एफ. 9770 है। स्कूटर के पायदान पर नीले रंग का थैला था, जिसे खोलकर देखने पर उसमें 135 क्वाटर देशी शराब रसभरी मार्का के रखे हुये थे। पकड़े गये युवक का नाम नेहरू नगर निवासी मनोहर उर्फ मोण्टू रैकवार पुत्र स्व.संतोष रैकवार बताया गया है। मनोहर रैकवार ने बताया कि वह उक्त शराब को लेकर जा रहा था, तभी पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। चौकी पुलिस ने मनोहर उर्फ मोण्टू रैकवार के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।