झांसे में लेकर खुलवाये लोगों के खाते खोले गये खातों से अवैध लेन-देन का आरोप

पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
ललितपुर। नेहरू नगर पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला जुगपुरा में रहने वाले भज्जू अहिरवार पुत्र बारेलाल ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर दी है। बताया कि उसके मोहल्ले में रहने वाले अंकित साहू पुत्र मनोज साहू ने उसे व उसके पुत्रों को मोबाइल के जरिए झांसे में लेकर खाते प्राप्त कर अवैध रूप से धन जमा कराकर अपराध में प्रयोग किये गये हैं। बताया कि अंकित ने उसके पुत्र सोनू का आईडीबीआई बैंक के खाते से, कैनरा बैंक के खाते से, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के खाते से व सोनू की पत्नी गौरा का कैनरा बैंक का खाता, मोनू का पंजाब नेशनल बैंक का खाता व मोनू की पत्नी निशा के कोटेक महिन्द्रा बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवा कर और उसका पंजाब नेशनल बैंक में खाता झांसे में लेकर खुलवा लिया। आरोप है कि जब उसे खोले गये सभी खातों से अवैध लेन-देन की जानकारी हुयी तो उसने विरोध किया। बताया कि अंकित साहू सभी को धोखे में रखकर उक्त खातों से प्राप्त किये धन और अपने मोबाइल, अन्य कम्प्यूटर साधन से साइबर अपराध को अंजाम देकर पैसा जमा कराया व निकाल लिया है। आरोप लगाया कि अंकित साहू ने इसी प्रकार जुगपुरा के कई लोगों के खाते खुलवाकर स्वयं रख लेता है और उनका प्रयोग खुद करता है। साइबर क्राइम पुलिस थाना पुलिस ने भज्जू अहिरवार की तहरीर पर उक्त अंकित साहू के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4), 316 (2) व आईटी एक्ट की धारा 66 डी के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।