उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
कुआं घोसी के पास बाइक असंतुलित होकर बिजली के खंबे में टकराने से, चौका निवासी एक युवक की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

मंगलवार शाम करीबन 4:30 बजे कोतवाली महरौनी अंतर्गत महरौनी मड़ावरा मार्ग स्थित ग्राम कुआं घोसी के पास ललितपुर शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए बाइक से जा रहे चौका निवासी तीन युवक अचानक विद्युत खंभे में जा टकराए। जिसमें एक की हुई मौके पर मौत हो गई। वही दो व्यक्ति हुए गंभीर रूप से घायल सूचना अनुसार पता चला है कि तीनों युवक अपने दोस्त की शादी में ललितपुर जा रहे थे। वहीं रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास कि लोगों द्वारा 108 एंबुलेंस के से सामुदायिक केंद्र महरौनी भेजा पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो को उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।