उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
फिलिंग स्टेशन पर धू धू कर जला ट्रक, बड़ा हादसा टला

ललितपुर में एक बड़ा हादसा घटित होने से बच गया। यहां एक पेट्रोल पंप के पास खड़े डीसीएम (मिनी ट्रक) में अचानक आग लग गई। डीसीएम धू धू कर जलने लगा, जिसके चलते आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। किसी तरह लोगों ने अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया। बताया गया है कि थाना मड़ावरा अंतर्गत कस्बे के ही प्रशांत फिलिंग स्टेशन के पास खड़े एक डीसीएम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया। पेट्रोल पंप के पास डीसीएम जलता देख लोग दहशत में आ गए, गनीमत यह रही कि जल्द ही स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पा लिया और एक बड़ी घटना घटित होने से बच गई।