दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने के बाद तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

*अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद लाठी(डन्डा) को किया गया बरामद*
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ललितपुर मु. मुश्ताक महोदय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर श्री अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट श्री अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तालबेहट पुलिस द्वारा थाना तालबेहट पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 74/2025 धारा 115(2)/352/351(3)/105 BNS के वांछित तीन अभियुक्तों 1. अवधेश पुत्र हीरालाल उम्र करीब 20 वर्ष 2. हीरालाल पुत्र स्व.धनू उम्र करीब 67 वर्ष 3.श्रीमती मल्ला पत्नी हीरालाल उम्र करीब 57 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम तेरई थाना तालबेहट जनपद ललितपुर को ककडारी नहर से करीब 50 कदम ग्राम ककडारी की ओर से समय 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।*
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* वादिया मुकदमा द्वारा थाना तालबेहट पर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्तगण अवेधश पुत्र हीरालाल आदि द्वारा मेरे पति व पुत्र के साथ लाठी डन्डो से मारपीट कर घायल कर देने के सम्बन्ध में दिया गया था ।
*सूचना पर थाना तालबेहट पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी तालबेहट भेजा गया था , जहां से चिकित्सकों द्वारा घायल हरीराम उपरोक्त को हायर सेन्टर के लिये रेफर कर दिया गया था तथा प्रकरण के सम्बन्ध में थाना तालबेहट पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था । दिनांक 27.02.2025 को दौराने इलाज हरीराम उपरोक्त की मृत्यु हो गयी थी ।*
*उक्त सूचना के आधार पर थाना तालबेहट पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में सुसंगत धारा की वृद्धि करते हुए पुलिस टीमें गठित कर प्रकरण से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तों को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।*
*पूंछतांछ का विवरण-* *अभियुक्तगण ने पूछतांछ करने पर बताया कि साहब दिनांक 24.02.2025 को हम लोगो का हरीराम व उसके लड़के मुकेश से सरकारी हैन्डपम्प से पानी भरने को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा हो गया था जिसमें हम लोगो ने लाठी- डन्डो से हरीराम के साथ मारपीट कर दी थी जिसमें हरीराम गंभीर रूप से घायल हो गया था । दिनांक 27.02.2025 को हरीराम की झांसी मेडीकल कालेज में मृत्य हो गयी । जब हम लोगो को इस बात की जानकारी हुई तो हम लोग पुलिस से बचने के लिये यहां से भाग रहे थे कि आप लोगो ने हमें पकड़ लिया , साहब हमसे गलती हो गयी हमें मांफ कर दीजिये ।*
*अभियुक्तगण का नाम पता -*
1. अवधेश पुत्र हीरालाल उम्र करीब 20 वर्ष
2. हीरालाल पुत्र स्व.धनू उम्र करीब 67 वर्ष
3.श्रीमती मल्ला पत्नी हीरालाल उम्र करीब 57 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम तेरई थाना तालबेहट जनपद ललितपुर
*गिरफ्तारी का दिनांक -* 01.03.2025 समय 11.30 बजे
*बरामदगी का विवरण-* घटना में प्रयुक्त एक अदद लाठी(डन्डा)
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी थाना तालबेहट जनपद ललितपुर ।
2. उ0नि0 मनीष कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी तेरई फाटक, थाना तालबेहट ।
3. उ0नि0 नरेन्द्र सिंह चौकी तेरई फाटक, थाना तालबेहट ।
4. का0 दीपक कुमार, चौकी तेरई फाटक, थाना तालबेहट ।
5. म0का0 ममता, थाना तालबेहट ।