महिला अस्पताल में प्रसूता की मौत ,परिजन बोले महिला चिकित्सक डाल रही थी आशा कार्यकत्री के विरुद्ध झूठी शिकायत करने का दबाव,शिकायत नहीं की। तो सीजर नहीं किया

ललितपुर मेडिकल कॉलेज में शनिवार की शाम प्रसूता की मौत हो गई , वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला चिकित्सकों द्वारा दिन भर प्रसूता का सीजर नहीं किया गया ,जबकि वह लोग प्रधानाचार्य के पास शिकायत लेकर पहुंचे थे ,जिसपर प्रधानाचार्य द्वारा प्रसूता का का सीजर करने के लिए चिकित्सा को निर्देश दिए थे । प्रसूता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने महिला चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग की हे । परिजनों ने महिला चिकित्सक पर आरोप लगाया कि महिला चिकित्सक का कहना था कि आप लोग उनके साथ आशा कार्यकर्ता के खिलाफ लिखकर दो की आशा द्वारा पांच हजार रुपए लिए गए , जबकि परिजनों ने कहा कि आशा द्वारा उनसे कोई भी पैसा नहीं मांगा गया,वह लोग किसी की झूठी शिकायत नहीं करेगी , उनके द्वारा आशा की झूठी शिकायत नहीं की गई ,जिससे नाराज महिला चिकित्सक द्वारा प्रसूता का सीजर नहीं किया गया